पटना, बीपी प्रतिनिधि। बिहार में एक बार फिर विधान परिषद में भी मंगलवार एक बार फिर से विपक्ष का हंगामा देखने को मिल रहा है। विरोध की कमान संभाल रखी है आरजेडी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने। विधान परिषद के पोर्टिको में कई विपक्षी सदस्यों के साथ उन्होंने हाथ में तख्ती लेकर आज भी प्रदर्शन जारी रखा हुआ है।
विपक्ष के तेवर अग्निपथ योजना के खिलाफ जरा भी नरम नहीं पड़ रहे हैं। मंगलवार को भी विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने के पहले आरजेडी के सदस्यों ने विधान परिषद पोर्टिको में प्रदर्शन शुरू कर दिया ।
विधान परिषद की कार्यवाही तो समय पर शुरू हो गई पर सदन में आरजेडी के विधान पार्षद अग्निपथ स्कीम के खिलाफ केंद्र सरकार को घेरते ही नजर आए। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी खुद इस विरोध का नेतृत्व करती नजर आई हैं। इसके पूर्व सोमवार को भी राबड़ी देवी के नेतृत्व में सदन के भीतर और बाहर दोनों जगह विधान पार्षदों ने जमकर हंगामा किया था।
विपक्षी दलों की मांग है कि केंद्र सरकार अग्निवीर स्कीम को वापस ले। हालांकि विरोध कर रहे एमएलसी मानते हैं कि केंद्र सरकार किसी भी हाल में अपने फैसले को बापस नहीं लेगी।