बिहार : बाढ़ को लेकर विभाग सतर्क है, इस बार हम न्यू टेक्नोलॉजी को भी यूज करेंगे- जल संसाधन मंत्री

News पटना बिहार

स्टेट डेस्क/पटना। बिहार में बाढ़ को लेकर तैयारियां अभी से ही शुरू हो गई है । बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा है कि अनप्रेक्टिबल रेन है क्लाइमेट चेंज की वजह से कभी अप्रैल तो कभी अक्टूबर में भी बारिश हो जाती है।

बिहार में क्या बारिश हो रही है उससे अधिक इम्पोर्टेन्ट है नेपाल में क्या बारिश हो रही है, क्योंकि पानी वहाँ से आता है। जलसंसाधन विभाग की ओर से जो इम्बैंकमेन्ट है 37 सौ किलोमीटर की उसमें कोई दिक्कत नहीं होगी। हम लोग पूरी निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की ओर से भी एक समीक्षा बैठक हुई थी। उसमें डिपार्टमेंट के सारे इंजीनियर मौजूद थे।

डिपार्टमेंट का जो एसओपी है टाइम बांड काम होने को, हमारा एन्टी ईरोजन का काम भी कम्पलीट हो जाएगा। हरेक ज़ोन में मैं खुद जाऊँगा। फ्लड कॉम्पोनेन्ट का मटेरियल भी तैयार कर लिया गया है। डिपार्टमेंट अलर्ट है। इस बार हम लोग न्यू टेक्नोलॉजी को भी यूज करेंगे।

यह भी पढ़ें…