Bihar, Beforeprint : बिहार के मधेपुरा जिले से डीएसपी मुख्यालय से जुड़े मामले में कोसी क्षेत्र के डीआईजी शिवदीप लांडे ने पूरे मामले की जांच का आदेश दिए है। जिम्मेदारी सुपौल एसपी अमर केस को दी गयी है। जांच टीम में डीएसपी और एक इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को रखा गया है। डीएसपी एजाज हाफिज और पुलिस इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार और महिला थाना सहरसा की पुलिस अवर निरीक्षक को भी शामिल किया गया है।

दरअसल इन दिनों मधेपुरा डीएसपी का मोबाइल कॉलगर्ल स्प्लायर महिला के पास से बरामद होने की चर्चा इन दिनों पूरे इलाके में है। कथित गर्ल स्पलायर महिला ने इस वायरल वीडियो में खुलासा किया है कि वह मधेपुरा में कई पुलिस अधिकारियों को लड़कियों की सप्लाई करती रही है। यही नहीं महिला ने दावा किया है कि उसने मधेपुरा सदर अस्पताल के सामने डीएसपी मुख्यालय के आवास पर एक लड़की को भेजा था जिसने यह मोबाइल चोरी कर उसे दिया था। वह और भी पुलिस अधिकारी के पास लड़कियां भेजती रही है। वहीं डीएसपी मुख्यालय में चार बार लड़की भेज चुकी है।
इस बारे में डीआईजी शिवदीप लांडे से पूछा गया तो उन्होंने यह बात अपने संज्ञान में नहीं होने की बात कही है। शिवदीप लांडे ने जांच का आदेश भी दिया है. शिवदीप लांडे ने जांच टीम से 36 घंटे के अंदर इस मामले में रिपोर्ट मांगी है. डीआईजी ने टीम को इस बात का भी पता लगाने को कहा है कि जो वीडियो वायरल हुआ है उसे किस पुलिस पदाधिकारी ने रिकॉर्ड किया है और यह वीडियो कहां बनाया गया है। वीडियो बनाने वाले पुलिस अधिकारी के भी भूमिका तय कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े..