बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। मानव जीवन के लिए स्वस्थ शरीर का होना प्रकृति का अनमोल उपहार है। स्वस्थ व्यक्ति किसी असंभव कार्य को पूरा कर संभावनाओं का द्वार खोलता है। योग का अभ्यास देश, जाति, समाज, आस्तिकता, नास्तिकता की परिधि से उठकर सबके लिए समान और उपयोगी है।
योग से स्वास्थ्य लाभ वर्तमान विविध वैज्ञानिक प्रयोग एवं आधुनिक चिकित्सीय उपकरणों एवं यंत्र से सिद्ध हो रहे हैं। योग का चिकित्सकीय पक्ष सर्वाधिक उपयोगिता का विषय बन गया है। विभिन्न रोगों की चिकित्सा के लिए योग एक दुष्प्रभाव रहित उपचार पद्धति के रुप में चिकित्सा विज्ञान में स्थापित हो रहा है। उपर्युक्त विचार पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी पवन कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बेतिया में आयोजित योग कार्यक्रम के क्रम में शामिल आम व खासजनों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया।
शिव मंदिर प्रांगण सागर पोखरा स्थित पार्क में जिला प्रशासन व पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में आयोजित आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में आयुष मंत्रालय भारत सरकार निर्धारित योग प्रोटोकॉल के अनुरुप योगाभ्यास में संबंधित शामिल हुए। जिला के तीन प्रमुख कार्यक्रमों में मुख्य योग प्रशिक्षक के रुप में कुमार शशि भूषण व पवन कुमार ने हजारों लोगों एवं पदाधिकारियों को योगाभ्यास कराया।
प्रातः 06 : 30 बजे से 08 बजे तक सागर पोखरा शिव मंदिर प्रांगण जिसमें जिला प्रशासन समेत कई समाजिक संगठन, आमजन के लिए योग के प्रति जागरुकता व मानवता के लिए योग पर आधारित कार्यक्रम में योग का प्रशिक्षण दिया गया। अंत में सुबह के 09 बजे से 10 बजे तक राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में मेडिकल के छात्रों व कर्मचारियों के लिए योग का प्रशिक्षण दिया।
क्षेत्रीय सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि प्राणायाम और योग से एन्डॉरफीन एवं एनसिफैलिन हारमोंस का उचित स्राव होता है। चिकित्सा क्षेत्र में शोध का विषय भी आजकल यही है कि अवसाद और दु:ख, जिसमें सिरोटोनिन, डोपामीन एवं नारएड्रनालीन हारमोंस की मात्राएं अनियमित होती है, उनको प्राणायाम योग ध्यान के माध्यम से उचित मात्रा में लाकर मनुष्य आनंद का अनुभव करता है।
जिला प्रशासन के निर्देश एवं नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सागर पोखरा स्थित पार्क में नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन पश्चिम चम्पारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, डीडीसी अनिल कुमार, एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा, डीएफओ, रेड क्रॉस के सचिव डॉ. जगमोहन कुमार, योग शिक्षक डाॅ. कुमार शशि भूषण, पवन कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।
यह भी पढ़ें…
पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, इंडियन रेड क्रॉस, गायत्री परिवार, जनसंख्या नियंत्रण फांउन्डेशन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा, सहयोगी संस्थाओं के समवेत सहयोग से आयोजित आमजनों के योग शिविर में एसडीएम सदर विनोद कुमार, उप समाहर्ता नजारत, निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, नगर आयुक्त के साथ-साथ जिला के विभिन्न सामाजिक, अन्य संगठनों के पदाधिकारी, कृष्णमोहन प्रसाद, दिवाकर राय, ददन कुमार, मानव भारती, समेत, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपेन्द्र सर्राफ, मंत्री राजन सोनी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अंत में योग स्पोर्टस एकेडमी कोतवाली चौक बेतिया के विद्यार्थियों ने एडवांस योग से पदाधिकारियों एवं साधको का मन मोह लिया। जिसमें रितेश कुमार, वैभवी, ओजस्वी, अनन्या, कविता, गुलशन, अभिषेक, विवान ने प्रदर्शन किया।