बिहारः पशुपालन विभाग मे पदस्थापन व स्थानांतरण मामले को लेकर चर्चा

बिहार

बक्सर/बीपी। सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के स्थानांतरण व पदस्थापन को लेकर शनिवार को चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। यूं तो भूमि एवं राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं श्रम विभाग द्वारा अधिकारियों के स्थानांतरण व पदस्थापन को लेकर अधिसूचना पत्र जारी हो चुका है।

पशुपालन विभाग द्वारा आज शनिवार तक विभागीय अधिकारियों के स्थानांतरण व पदस्थापन संबधी अधिसूचना पत्र जारी नहीं हो पाने एवं विभागीय वेबसाईट पर अपलोड नहीं हो पाने के चलते उहापोह की स्थिति बनी हुई थी। अधिसूचना पत्र की जानकारी पाने को लेकर पशुपालन विभाग के अधिकारियों के बीच बैचेनी बनी रही। पशुपालन विभाग के अधिकारियों के बीच स्थानांतरण व पदस्थापन को लेकर कयास लगाए जाते रहे।

पशुपालन विभाग में पदस्थापित बक्सर जिला के एक अधिकारी ने अपना नाम व पद नहीं छापनें की शर्त पर कहा कि शनिवार को सचिवालय में अवकाश रहने के चलते स्थानांतरण व पदस्थापन संबधी अधिसूचना पत्र वेबसाईट पर अपलोड नहींे हो सका हो। वहीं पशुपालन विभाग के मंत्री की तबियत खराब रहने को लेकर चर्चा बनी रही। शनिवार को सचिवालय में अवकाश रहने व रविवार को अवकाश रहने को लेकर अब सोमवार पर पशुपालन विभाग के अधिकारियों की निगाहें बनी हुई है।

बता दें,बक्सर जिला के कई अधिकारी स्थानांतरण व पदस्थापन संबधी अधिसूचना पत्र पानें को लेकर बैचेन रहे।शनिवार को पशुपालन विभाग के हरेक कर्मी सहित अधिकारियों का ध्यान स्थानांतरण व पदस्थापन की ओर लगी रही। अब देखना है। सोमवार को पशुपालन विभाग द्वारा स्थानांतरण व पदस्थापन संबधी अधिसूचना पत्र जारी होने की आस पशुपालन विभाग के अधिकारियों के बीच लगी हुई है।