जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक संपन्न
Bettiah, Awadhesh Kumar Sharma : पश्चिम चम्पारण जिला में मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तीकरण छत्र योजना के अंतर्गत संचालित संबल योजना अंतर्गत बैट्री चालित ट्राई साईकिल का वितरण किया जाना है। उपर्युक्त कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में मंगलवार डीसी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। उन्होंने ने कहा कि उपर्युक्त योजना अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त किया जाएगा। संबल योजना के अधीन विभाग पश्चिम चम्पारण जिला को 310 ‘बैट्री चालित ट्राई साईकिल’ वितरण करने का लक्ष्य दिया है। अभी तक 129 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुआ है। उन्होंने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि एक सप्ताह में तिथि निर्धारित कर सभी दिव्यांगजनों का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग को उपलब्ध कराएँ।
जिला पदाधिकारी ने सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग को निदेश दिया कि अविलम्ब ‘बैट्री चालित ट्राई साईकिल’ भारत सरकार के उपक्रम एलिम्को, कानपुर से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिव्यांग जनो को ‘बैट्री चालित ट्राई साईकिल’ का वितरण कराना सुनिश्चित करें।
सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग ब्रज भूषण कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के ‘ऑनलाइन बिहार पोर्टल’ पर अभी तक 129 आवेदन प्राप्त हुए हैं। योजना अंतर्गत जिला के 60 प्रतिशत से अधिक चलंत दिव्यान्गता प्रमाण पत्रधारियों से आवेदन प्राप्त किया गया है। अभी छात्र/ छात्राओं एवं नौकरी अथवा जीवकोपार्जन के लिए रोजगार कर रहे दिव्यांगजन को ‘बैट्री चालित ट्राई साईकिल’ के लिए प्राथमिकता दी जानी है।
जिनके घर से रोजगार या शैक्षणिक स्थल की दूरी 3 किमी से अधिक है और उम्र भी 18 वर्ष से अधिक है। उनका भी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनील कुमार, सहायक समाहर्त्ता शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्त्ता राजीव कुमार सिंह, अनील सीसी राय व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।