Sasaram, Arvind Kumar Singh : जिला निर्वाचन पदाधिकारी (न०)- सह जिला पदाधिकारी, रोहतास के द्वारा नगरपालिका आम निर्वाचन-2022 के अवसर पर जिला स्तरीय गठित कोषांगो एवं निर्वाची पदाधिकारी (न०) के कार्यों की प्रगति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गयी। जिसमें नगर आयुक्त, नगर निगम, अपर समाहर्ता -सह- अपर जिला दंडाधिकारी, रोहतास, सभी निर्वाची पदाधिकारी (न०) एवं जिला स्तर पर गठित सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी के द्वारा कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि नगर पालिका आम निर्वाचन-2022 के दोनों चरणों में प्रतिनियुक्ति हेतु मतदान कर्मियों/पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों आदि से संबंधित श्रेणीवार डाटा जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर दिनांक 14 सितम्बर 2022 तक अद्यतन करना सुनिश्चित करें। साथ ही मतदान कर्मियों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय नियुक्ति पत्रों को निर्धारित तिथियों के अनुसार निर्गत भी कराना सुनिश्चित करें।
- जिला शिक्षा पदाधिकारी, रोहतास एवं प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज दिनांक 13 सितम्बर 2022 को तैयार कर जिलाधिकारी महोदय के अवलोकनार्थ उपस्थापित करेंगे। साथ ही निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव कार्य में संलग्न कर्मियों का प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें। ई०वी० एम० कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि ई० वी० एम० के एफ० एल० सी० कार्य पूर्ण हो जाने के बाद उसके सीलिंग आदि का कार्य जिला स्तर पर सभी संबंधित निर्वाची पदाधिकारियो की देख-रेख में दिनांक 25 सितम्बर 2022 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ताकि सभी मतदान केन्द्रों के लिये ई० वी० एम० ससमय उपलब्ध कराया जा सके।
नोडल पदाधिकारी सामग्री, कोषांग को निदेश दिया गया कि मतदान कार्य में प्रयुक्त होने वाले सामग्री के संबंध में निर्वाचन आयोग से प्राप्त पत्र एवं सामग्रियों की सूची सभी कोषागों के नोडल पदाधिकारियों एवं निर्वाची पदाधिकारियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। - सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि कोषांगों का कार्य कराते हुये उनके अपने-अपने मूल कार्यालयों के द्वारा दिये गये दायित्वों को भी निर्वहन करवाना सुनिश्चित करेंगें, ताकि विभागीय कार्यों के निष्पादन में कोई बाधा उत्पन्न न हो।
- वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, रोहतास को निदेश दिया गया कि मतदान कर्मियों/गश्तीदल दंडाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा उपयोग किये जाने वाले वाहनों की अधियाचना सभी संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों से प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
- अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि नगर पालिका आम चुनाव-2022 के अवसर पर अभ्यर्थियों के द्वारा किये जाने वाला व्ययों आदि के अनुश्रवण हेतु उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक टीम का गठन करेंगे, जिसमें नजारत उप समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य प्रशाखा एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी समिति के सदस्य रहेंगे, जो बाजार दर के अनुसार व्यय आदि के दरों का निर्धारण करेंगें।
- सभी निर्वाची पदाधिकारी (न०), रोहतास जिला को निदेश दिया गया कि नगर पालिका आम चुनाव के अवसर पर आयोग द्वारा निर्गत आदर्श आचार संहिता के सभी नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें तथा उससे संबंधित प्रतिवेदन भी ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ जिन अभ्यर्थियों के द्वारा आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करवाना सुनिश्चित करें।
- बजगृह कोषांग के नोडल पदाधिकारी कोषागार पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, रोहतास को निदेश दिया गया कि बज्रगृह का निर्माण कार्य दिनांक 25.09.2022 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
- समीक्षा के क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि आवश्यकतानुसार कोषांगों के वरीय पदाधिकारी/नोडल पदाधिकारी एवं सहायक पदाधिकारी में संशोधन करना सुनिश्चित करेंगे।
साथ ही जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष का भी गठन करेंगें। - सभी निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि गश्ती दलों के दंडाधिकारियों एवं मतदान दल कर्मियों के लिये अलग-अलग रुटचार्ट तैयार करना सुनिश्चित करेंगे।