बिहार : शिक्षामंत्री ने भी माना कि विश्वविद्याल का सत्र लेट होने का खामियाजा भुगतते हैं छात्र

ट्रेंडिंग पटना बिहार

पटना, बीपी प्रतिनिधि। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल द्वारा बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाये जाने के बाद शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने शुक्रवार को सफाई दी। उन्होंने कहा हमारी कोशिश है कि कोई भी सत्र लेट न हो।

विधानसभा पहुंचते ही पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया । इसपर विजय चौधरी ने कहा कि विश्ववविद्यालय में सत्र नियमित करने के पर हमारा पूरा ध्यान है। परन्तु विश्वविद्यालय राज्यपाल के अधीन होते हैं। हम इसे नियमित करने के लिए प्रयासशील हैं। क्योंकि इसका सबसे ज्यादा खामियाज़ा छात्रों को ही भुगतना पड़ता है।

बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सब लोग जानते हैं कि शिक्षा विभाग पूरी तरह सजग है। हमारी सरकार ने हमेशा कक्षा और परीक्षा को प्राथमिकता दी है। ताकि छात्रों को कोई दिक्क्त न हो।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने गुरुवार को बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार की सलाह देने से अच्छा होगा कि आप तीन साल में छात्रों का ग्रेजुएशन करा दें। हर साल उनका सत्र लेट कर दिया जाता है, जिसके कारण उनकी शिक्षा प्रभावित हो रही है।

यह भी पढ़ें…