Bihar: नीतीश को पीएम प्रोजेक्ट करने पर बोले सम्राट, नैतिक हक नहीं

ट्रेंडिंग पटना बिहार

Patna, Beforeprint: बिहार में फिलहाल महागठबंधन सत्तारूढ़ है। नीतीश (Nitish) मुख्यमंत्री भी हैं। पर कहीं न कहीं पार्टी जनों में इस बात की भी चर्चा है कि उन्हें 2024 में बतौर पीएम प्रोजेक्ट किया जाना चाहिए। उधर, एक ताजा घटनाक्रम में बिहार विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी (Samtar Chaudhari) ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राष्ट्रीय स्तर पर कोई पहचान नहीं है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

उन्होंने कहा कि बिहार में 17 साल के दौरान नीतीश कुमार ने 8 बार मुख्यमंत्री के तौर पर राजनीतिक कपड़े बदले। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के पास न तो कोई नैतिक अधिकार है और न ही कोई सिद्धांत। वह पलट जाते हैं। वह कैसे पीएम पद के उम्मीदवार हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जेडीयू कोई पार्टी नहीं रह गई है, वहां सिर्फ केयरटेकर और नौकर टाइप के लोग बचे हैं।

इसके पहले जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह (Sanjay Singh) उन्हें पीएम उम्मीदवारी के लिए एक दम सही चेहरा ठहरा चुके हैं। संजय सिंह तो व्यक्तिगत रूप से उन्हें पीएम पद के लिए सबसे श्रेष्ठ उम्मीदवार मानते हैं। हाल में ही तेजप्रताप यादव का भी एक बयान ऐसा आया जब नीतीश के केंद्र की ओर प्रस्थान करने के संकेत मिलने लगे। हालांकि नीतीश खुद इसका खंडन करते आ रहे हैं।