बिहार : एसटीएफ और बालू माफियाओं के बीच मुठभेड़, 32 अपराधी गिरफ्तार

Local news बिहटा बिहार

बिहटा/बीपी प्रतिनिधि। बिहटा में सोन नदी के पास गुरुवार को अवैध बालू खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस कर्मियों पर फायरिंग की गई है। हालांकि माफियाओं द्वारा गोलीबारी में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अमनाबाद बालू घाट से 32 लोगों को गिरफ्तार कर एक रायफल एवं आधा दर्जन जिंदा कारतूस के साथ अवैध बालू खनन मे लगी 10 पोकलैंड मशीन को जब्त किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सोन नदी के अमनाबाद बालू घाट पर बालू की अवैध खनन की जा रही है।

बिहटा पुलिस व एसटीएफ टीम गुरुवार को छापेमारी करने पहुंची। पुलिस को आते देख माफियाओं ने गोलीबारी शुरू कर दी। अचानक हुई गोलीबारी में पुलिस बल पीछे हटने को मजबूर हो गए। घटना के बाद बिहटा पुलिस और एसटीएफ ने अतिरिक्त बल बुलाकर फिर से चढ़ाई कर दी।

इस दौरान बिहटा के अमनाबाद बालू घाट से एक रायफल एवं आधा दर्जन जिंदा कारतूस के साथ 32 अपराधियों व नाव चालक को गिरफ्तार किया गया। वहीं घटनास्थल पर अवैध बालू खनन मे लगे 10 पोकलैंड मशीन को भी जब्त कर लिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें…