Bihar : कोषांगों के कार्यों का निष्पादन व्यवस्थित ढंग से कराएं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी

बिहार बेतिया

जिला निर्वाचन पदाधिकारी, की अध्यक्षता में सभी कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों की हुई समीक्षा

Bettiah, Awadhesh Kumar Sharma : जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह- डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि दिनांक 09.09.2022 को नगरपालिका निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (आदर्श आचार संहिता) लागू है। आदर्श आचार संहिता जिला के संबंधित नगरपालिका क्षेत्र में लागू रहेगा जो विधिवत रूप से मतगणना परिणाम तक लागू रहेगा। आदर्श आचार संहिता का सख्ती के साथ प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं सफल संपन्न कराने के निमित सभी नोडल पदाधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनूपालन कराना सुनिश्चित करें। कोषांगों के सभी कार्य ससमय निष्पादित करें। उन्होंने कहा कि नोडल पदाधिकारी प्रतिदिन किये जाने वाले कार्यों का चेकलिस्ट तैयार करें तथा उसी अनुरूप शत-प्रतिशत कार्य संपादित कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी को निदेश दिया कि कोषांगों के कार्यों का लगातार अनुश्रवण करेंगे तथा ससमय सभी कार्य निष्पादित कराना सुनिश्चित करेंगे। इस बात का विशेष ध्यान रखे कि किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं हो। कार्मिक कोषांग की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि मतदान एवं मतगणना के लिए अधिकारियों एवं कर्मियों का डाटा बेस ससमय अपडेट कर लिया जाय। इसके साथ ही टेक्निकल कार्मिकों का डाटा बेस भी अपडेट कर लें। मतदान कार्य में महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति नहीं करनी है। महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति मतगणना केंद्र पर करनी है।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि मतदान एवं मतगणना कर्मियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण करें, जिससे मतदान एवं मतगणना के दौरान परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। प्रशिक्षण स्थल पर कार्मिकों के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं तथा अन्य संसाधनों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चत करे, ईवीएम कोषांग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस कोषांग को विशेष ध्यान देना है। ससमय एफएलसी कार्य अच्छे तरीके से पूर्ण कराएं। एफएलसी कार्य की सतत निगरानी आवश्यक है। एफएलसी कार्य के उपरांत ईवीएम का भंडारण समुचित एवं सुरक्षित तरीके से किया जाय।

जिला पाधिकारी ने निदेश दिया कि स्ट्रॉंग रूम से लेकर मतगणना स्थल तक का मूवमेंट प्लान तैयार करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जाय। उपर्युक्त स्थल पर बैरिकेडिंग, पार्टीशन, टेबलिंग आदि कार्य ससमय करा लिया जाय।उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम, काउंटिंग हॉल में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होनी चाहिए। पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी, निर्बाध इंटरनेट की व्यवस्था कर लें। उन्होंने कहा कि आयोग के निदेश के आलोक में मतगणना केन्द्र पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता एवं व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। तीनों पदों के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष रखें जायेंगे ताकि कोई भी किसी में मिल न सके और पारदर्शी तरीके से मतगणना सम्पन्न हो सके।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता, शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अनिल राय, एसडीएम, बेतिया सदर, विनोद कुमार सहित सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी तथा नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।