परिहार, सीतामढ़ी/संजय सिंह। बेला थाना क्षेत्र के परवाहा लालबंदी पथ में बाया एवं मलियाबाड़ी के बीच पैक्स गोदाम के समीप बेखौफ अपराधियों ने जीविका के एसएम से दिनदहाड़े करीब दो लाख रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी अपनी बाइक पर सवार हो वापस नरगां की दिशा में भाग निकले।
मामले को लेकर शिवहर के मरुआही निवासी सचिन कुमार ने तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक सचिन सोनबरसा में जीविका में एसएम के पद पर कार्यरत है।
वह विभिन्न जीविका समूह से राशि कलेक्शन का कार्य करता है। मंगलवार को वह राशि कलेक्शन कर लौट रहा था। बाया एवं मलियाबाड़ी के बीच पैक्स गोदाम के समीप पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक रोक दी और राशि भरा बैग छीनकर वापस नरगां की ओर भाग निकले।
यह भी पढ़ें…