सहरसा/बीपी प्रतिनिधि। बिहार राज्य के सहरसा जिले में सरकारी कर्मचारियों के बीच हुई मारपीट और गाली-गलौज का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो सहरसा जिले के पीएचडीई कार्यालय का है। इसमें कार्यालय का अकाउंटेंट और प्रधान लिपिक आपस में मारपीट और गाली-गलौज कर रहे हैं।
इनमें से एक महाशय को वरीय अधिकारियों का वरदहस्त प्राप्त है, क्योंकि इनके माध्यम से ही अवैध उगाही होती है। इसलिए इनका कुछ नहीं बिगड़ा, जबकि दूसरे का स्थानान्तरण कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया। पीएचईडी विभाग के लेखा पदाधिकारी करुणानिधि सौरभ ने कार्यालय के बड़ा बाबू शंकर मंडल के खिलाफ केस दर्ज कराया है। शंकर पर मारपीट और रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें…