PATNA,बीपी प्रतिनिधि। बिहार की नई महागठबंधन सरकार के गठन के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejaswi Yaday) ने 10 लाख नौकरी देने का ऐलान किया था। इसी क्रम में वह पहली बार राज्य स्वास्थ्य समिति के दफ्तर पहुंचे। यहां की व्यवस्था की समीक्षा के बाद तेजस्वी ने विभाग में खाली पदों पर जल्द से जल्द भर्ती के आदेश दिए।
डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि विभाग में खाली पद का रोस्टर क्लियर कराते हुए महीने भर में बहाली शुरू कर दें। इस पर अफसरों ने हामी भरते हुए कहा कि महीने भर में 20 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। राज्य स्वास्थ्य समिति के फिलहाल 13 हजार पद खाली हैं।
इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री का भी पद भार देख रहे तेजस्वी यादव ने जिला अस्पतालों की व्यवस्था को भी बेहतर बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में दवा, आवश्यक जांच की सुविधा के साथ साफ-सफाई की व्यवस्था पर ख़ास ध्यान देने का आदेश दिया। उन्होंने डाक्टरों और नर्सों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।