बिहार : भागलपुर में जहरीली शराब पीने से चार की मौत, प्रशासन के विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम

Local news बिहार भागलपुर

भागलपुर/बीपी प्रतिनधि। भागलपुर में लगातार लोगों की मौत हो रही है। बीते 10 दिनों की बात करें तो अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत संदिग्ध अवस्था में हो चुकी है और आशंका जहरीली शराब की जताई जा रही है। लेकिन, प्रशासन इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। कल देर रात तक साहिबगंज में कुल चार लोगों की मौत हुई है। इसे लेकर शहर के साहिबगंज सुल्तानगंज सड़क को जामकर लोगों ने जमकर जमकर हंगामा किया।

बताया जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से साहिबगंज के कुल दो लोगों की मौत हुई है, जिसमें से संदीप यादव, मिथुन कुमार निलेश कुमार शामिल है। वहीं छोटू साह मायागंज अस्पताल में भर्ती है उसकी आंख की रोशनी चली गई है। नारायणपुर में भी अभी तक चार व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। प्रशासन मामले को दबाने में जूता है। अनुमानतः अभी सात व्यक्तियों का इलाज चल रहा है। मौत की पुष्टि हो चुकी है लेकिन, मौत के कारण की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। प्रदर्शन कर रहे आसपास के लोगों ने कहाकी साहिबगंज में खुलेआम शराब बिक्री हो रही है। प्रशासन इस पर कोई कार्यवाही नहीं करता है।

प्रशासन को इसकी सूचना कई बार दिए हैं। उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया जिस कारण लोगों की मौत हुई है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने साहेबगंज के ही मुन्ना चौधरी व श्याम चौधरी पर शराब बेचने का आरोप लगाया है। लोगों ने कहा कि जिनकी मौत हुई है सब उसके यहां से शराब लेकर गए थे।

विदित हो कि बीते 10 दिनों में भागलपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई है, लेकिन प्रशासन ने एक की भी मौत की पुष्टि नहीं की। शुरुआती दौर में जिलाधिकारी ने पांच लोगों की मौत पर सामान्य मौत की बात करते हुए जहरीली शराब से मौत को खारिज कर दिया था।

यह भी पढ़ें…