पटना, स्टेट डेस्क। अग्निपथ योजना को लेकर नेताओं और राजनीतिक दलों का विरोध जारी है। इस कड़ी में जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने भी केंद्र सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह सेना को कमजोर करने की सुनियोजित साजिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सेना में सैनिकों की संख्या को 14 लाख से घटा कर सात लाख जवान करने की सुनियोजित साजिश है।
अग्निपथ योजना चीन और पाकिस्तान का मनोबल बढ़ाने वाली योजना है। उन्होंने सरकार से अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर ऐसा न हुआ तो जपा कार्यकर्ता मानव श्रृंखला बना कर राजभवन का घेराव करेंगे। पप्पू यादव ने बताया कि अग्निपथ योजना के खिलाफ ही सोमवार को पूरे बिहार में विश्वविद्यालय बंद है।
हम इस योजना को वापस होने तक लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने पटना में हॉस्टलों में छात्रों को लेकर की जा रही पुलिस की छापेमारी पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि योजना का विरोध करने वाले छात्रों और उनके परिजनों के साथ आतंकियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। उन्हें जेल में डाला जा रहा है।