Bihar Health Department: हेल्थ डिपार्टमेंट में मेडिकल ऑफिसर के लिए निकली बंपर भर्ती, केवल ऑनलाइन करें अप्लाई

बिहार

DESK : बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट ने कुछ दिनों पहले जनरल मेडिकल ऑफिसर के पद पर बंपर भर्ती निकाली थी. इन पद पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वे कैंडिडेट्स जो बिहार स्वास्थ्य विभाग के एमओ पद के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर सकते हैं. इन भर्तियों के लिए नोटिस 16 फरवरी 2023 के दिन जारी हुआ था. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1290 पद पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यहां देखें जरूरी तारीखें
बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट के मेडिकल ऑफिसर पद का विज्ञापन जारी होने के चार दिन बाद यानी 20 फरवरी 2023 से ही इन पद के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस दिन से शुरू हुए ये आवेदन 6 मार्च 2023 तक चलेंगे. यानी आवेदन करने की लास्ट डेट 06 मार्च 2023 है.

केवल ऑनलाइन करें अप्लाई
ये भी जान लें कि इन पद के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – state.bihar.gov.in. किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा.

क्या है योग्यता
इन पद के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने बिहार के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस या इसके समकक्ष डिग्री ली है. डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.

मिलेगी इतनी सैलरी
सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 65,000 रुपये सैलरी मिलेगी. इन रिक्तियों की खास बात ये है कि इनके लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी है. सेलेक्शन एमबीबीएस के अंकों के आधार पर होगा. इस बाबत जारी नोटिफिकेशन में डिटेल में जानकारी दी गई है जिसे चेक कर सकते हैं.