पटना/बीपी डेस्क। शहीद स्वतंत्रता सेनानी सूरज नारायण सिंह का जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। बीर चंद पटेल पथ स्थित सूरज नारायण सिंह संग्रहालय में राज्यपाल फागू चौहान के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी के लिए काम करेगा, उसे टिकट मिलेगा। जीतन राम मांझी टिकट मांग रहे हैं तो मांगने दीजिए। इस दौरान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, परिवहन मंत्री मंडल और पीएचइडी मंत्री रामप्रीत पासवान सहित कई गणमान्य नेताओं ने शहीद सूरज नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान पत्रकारों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राहुल गांधी के बयान को लेकर सवाल किया कि राहुल गांधी ने कहा है कि भारतीय राजनीति में रीजनल पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं है । इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने उनके बयानों को नहीं देखा है।
वही जदयू के द्वारा राज्यसभा के लिए कार्यकर्ता अनिल हेगड़े का नाम चयन होने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के लिए जो समर्पित होते हैं. उन्हें मौका मिला सबकी सहमति के साथ उसका नाम भेजा गया। साथ ही जीतन राम मांझी के द्वारा राज सभा की एक सीट की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा मांग करने में क्या दिक्कत है।
यह भी पढ़ें…