बिहार : नहीं थम रहा बालू का अवैध कारोबार, पांच मजदूरों की जलकर मौत

ट्रेंडिंग बिहार

स्टेट डेस्क/पटना। खनन विभाग के लगातार कार्रवाई के बाद भी बालू का अवैध कारोबार थमने का नाम नही ले रहा हैं। नदी पर कब्जा को लेकर वर्चस्व के खूनी संग्राम के बीच बालू के अवैध कारोबार में जुटे 5 मजदूर की जलकर मौत हो गयी है। सभी मजदूर नाव पर खाना बना रहे थे की अचानक आग लग गयी। उक्त मामला मनेर थाना के रामपुर दियारा बालू घाट का है।

मालूम हो कि बीते 3 माह से बालू खनन पर रोक हैं बावजूद बालू का अवैध खनन नदी के अंदर से किया जा रहा हैं। इसमें सैकड़ों मजदूर और हथियारबंद अपराधी जुटे है। हजारों नाव प्रतिदिन अवैध बालू लादकर यूपी ले जाता हैं। इस अवैध कारोबार के लिए खूनी संग्राम आम बात हैं। शनिवार को मजदूर बालू घाट के समीप नाव पर खाना बना रहे थे की अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गया।

मरने वाले में हल्दीछपरा के बादल टोला निवासी ओम प्रकाश राय, दशरथ पासवान ,रंजन पासवान ,कन्हाई बिंद , सहित एक छपरा सारण के शामिल हैं। घटना की सूचना पाकर जिला पुलिस -प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी हैं। घटना को लेकर लोगों में गम आक्रोश हैं और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। बिहार अग्निशमन पदाधिकारी विकाश कुमार ने 5 मजदूर की जलकर मौत की पुष्टि की है।