बिहार : मोतिहारी में बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ताओं ने किया हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ

Local news बिहार मोतिहारी

मोतिहारी/बीपी प्रतिनिधि। जानकी नवमी के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल और दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने बिहार झारखंड के क्षेत्र प्रमुख अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में मोतिहारी के मीनाबाजार स्थित हनुमान मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया और आरती की।

विहिप नेता अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि इन दिनों देश में कुछ लोगों को हनुमान चालीसा के पाठ पर एतराज हो रहा है और हनुमान चालीसा का पाठ करने वालों को संप्रदायिक बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया है। इसके बाद सड़क किनारे स्थित हनुमान मंदिरों में वृहद पैमाने पर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया जाएगा।

संध्या समय शहर के बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद् के कार्यकर्ता मीना बाजार स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे।सभी कार्यकर्ताओं के बीच हनुमान चालीसा का वितरण किया गया। उसके बाद सामूहिक रुप से हनुमान चालीसा और हनुमान आरती का पाठ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधयक्ष सुबोध कुमार ने की और संचालन जिला उपाधयक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह व डा. संतोष श्रीवास्तव ने किया।

मौके पर विहिप के जिला सह मंत्री राजन तिवारी, अधिवक्ता मिडिया प्रभारी आनन्द प्रकाश, बजरंगदल के विभाग संयोजक जितेन्द्र कुशवाहा, मोहित वर्मा, प्रेमशंकर सिंह, हिमांशु राय, प्रखंड मंत्री संजीव गुप्ता, सचिन कुमार, धर्मेन्द्र ठाकर, विवेक श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, राहुल सिंह, प्रचार प्रसार प्रमुख सूरज बरजतिया, रवि अग्रहरि, गो रक्षा प्रमुख कन्हैया कुमार उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें…