बिहार : भ्रष्ट डीएसपी के ठिकानो पर इओयु की चल रही है छापेमारी

बिहार

स्टेट डेस्क/पटना : बिहार मे एक और भ्रष्ट डीएसपी के ठिकानो पर इओयु की छापेमारी चल रही है। डेहरी ऑन सोन के तत्कालीन डीएसपी संजय कुमार को बालू के अवैध खनन मामले मे निलंबित किया गया था। जिसके बाद, EOU को जाँच सौंपी गई थी।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इस मामले मे EOU ने 7 फरवरी को आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया। इसके बाद आज बक्सर स्थित पैतृक आवास और पटना के सूर्य विहार कॉलोनी आशियाना नगर स्थित आवास में तलाशी ली जा रही है। बता दें बालू खनन में लिप्त रहने के आरोप में जुलाई 2021 में ही 4 एसडीपीओ, 2 जिलों के एसपी, कई अंचलाधिकारी, डीटीओ, डेढ़ दर्जन थानों के थानाध्यक्ष पर सरकार ने कार्रवाई की थी। इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई भ्रष्ट अफसरों की संपत्ति की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े…