बिहार : थाने के जमादार ने शराब पी, जेल पहुंच गये सात साल बची थी नौकरी

ट्रेंडिंग बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर / ब्रह्मानन्द ठाकुर। लगभग 6 साल से बिहार मे शराबबंदी कानून लागू है। शराब बेंचना और पीना दोनो दंडनीय है। शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने की जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन पर भी है। लेकिन कुछ पुलिस वाले ऐसे भी है जो इस शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाने से नहीं चूकते और जब पकडे जाते हैं तो  गिरगिराते हुए कहते हैं कि सारी सर गलती हो गई। माफी दे दीजिए, अब कभी उधर देखूंगा भी नहीं।

ताजा मामला मीनापुर थाने का है।  इस थाने मे पदस्थापित एक एएसआई को शराब पीए हुए अवस्था मे पकडा गया। उस एएसआइ का नाम रामचंद्र पंडित है। उसने रात मे शराब पी थी , इसकी जानकारी थानेदार को हो गई। थानेदार शरत आरएस  आइपीएस हैं और   वर्तमान मे    प्नशिक्षण के तौर पर पुर  मीनापुरथाना के  थानेदार पद पर कार्यरत हैंः इन्हें जानकारी मिली कि एएसआइ रामचंद्र पंडित ने रात मे शराब पी है तो उन्होने  सुबह मे उसका ब्रेथ एन्लाइजर से जांच करवाई।जांच मे उक्त एएसआइ के अल्कोहल सेवन की पुष्टि हो गई ।

उसे गिरफ्तार कर लिया गया।सूत्र बताते हैं कि उक्त एएसआइ इससे पहले टाउन थाना मे कार्यरत  था।तबादले  के बाद मीनापुर थाने मे पदस्थापित हुआ। कहते हैं कि वह ड्युटी से आफ होने के बाद अक्सर शराब पीता था। उसे गिरफ्तार कर टाउन थाने मे रखा गया है।एसएसपी ने एएसआइ के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई मे जुट गई है।जमादार को जेल भेजा जाएगा। उसकी सेवा अभी 7 साल बची हुई बताई  गई है।