पटना/स्टेट डेस्क। जदयू कार्यालय में बुधवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में मंत्री श्रवण कुमार और जयंत राज ने लोगों की फरियाद सुनी। जनता दरबार में भारी संख्या में फरियादी पहुंचे। इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहां की, धीरे-धीरे लोगों में जनता दरबार को लेकर भरोसा बढ़ रहा है।
गौरतलब है कि मंगलवार को गांधी सेतु पूल के दूसरे लेन की शुरुआत की गई है। जिसका उद्घाटन केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नहीं बुलाया गया था। जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट करके कहा था कि हमने इस पुल के लिए लंबी लड़ाई लड़ी थी। पांच बार नितिन गडकरी से मिले थे। लेकिन स्थानीय विधायक होने के नाते भी मुझे उद्घाटन कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया।
इस मुद्दे पर श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार की सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां के जनता के लिए काम करते है। इस पुल का उद्घाटन जनता के लिए किया गया, ताकि उत्तर बिहार से आने वाले लोगों के लिए सहूलियत हो। काम जनता के लिए किया गया है। सब को अच्छा लगना चाहिए। जिसे बुलाया उसे भी अच्छा लगना चाहिए। और जिसे नहीं बुलाया गया उसे भी अच्छा लगना चाहिए। हम बिहार की जनता के लिए काम करते हैं।
श्रवण कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि बकाया है। इसके लिए हमने भारत सरकार के अधिकारियों से बात की है। 1 हफ्ते के अंदर बकाया राशि मिल जाएगी। 2500 करोड़ रुपए रिलीज करने की बात कही गई है। पैसे मिल जाने के बाद लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि दी जाएगी। साथ ही श्रवण कुमार ने कहा कि 18 दिन से राशि नहीं होने की वजह से परेशानी हो रही है। प्रथम किस्त और द्वितीय किस्त की राशि मुहैया नहीं करवाई जा सकी है। इससे प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में बाधा पहुंच रही है।
यह भी पढ़ें…