बिहार : जदयू नेता अवधेश लाल अपनी पत्नी से डरकर पहुंचे सीएम आवास, लगायी सुरक्षा गुहार

Local news पटना बिहार

पटना/स्टेट डेस्क। सीएम आवास के बाहर आज मंगलवार को अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। दरभंगा के रहने वाले जदयू नेता अवधेश लाल देव अपनी पत्नी से डरकर सीएम आवास पहुंचे और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई। जदयू नेता के साथ उनकी मां और बहन भी मौजूद थीं।

अवधेश लाल ने बताया कि कि मैं पार्टी का पुराना कार्यकर्ता हूं और पदाधिकारी भी हूं। इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाने आया हूं। अवधेश का कहना है कि वर्ष 2006 में उसकी शादी बहेरी थाना इलाके के पकड़ी गांव में हुई थी। अवधेश का आरोप है कि उसकी पत्नी नक्सली संगठन के कमांडर मनोज लालदेव के बहकावे में आकर काम कर रही है।

नक्सली कमांडर मनोज लालदेव जैसा कहता है उनकी पत्नी वैसा ही करती है। जदयू नेता के मुताबिक वे कई बार थाने और कोर्ट कचहरी तक मामला ले जा चुके हैं। उनका पत्नी के साथ से जो विवाद रहा है, उसमें समझौता भी हो चुका है। उनकी पत्नी ने वर्ष 2012 में भी उन पर एक झूठा मुकदमा कराया था। अवधेश लाल देव का कहना है कि वे अपने बेटे और बेटी को पटना में रहकर पढ़ा रहे हैं लेकिन बार-बार पत्नी की तरफ से परेशान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें…