पटना/स्टेट डेस्क। धार्मिक स्थानों से लाउडस्पीकर हटाने का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। राजनीतिक दल लगातार लाउडस्पीकर के पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी कर रहे हैं। लाउडस्पीकर विवाद की आंच बिहार तक पहुंच गयी है।
बीते दिनों बिहार में धार्मिक स्थानों से लाउडस्पीकर हटाने की भाजपा विधायकों की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि ये सब फालतू की बातें हैं। लेकिन, अब सिवान से जदयू की सांसद कविता सिंह के पति अजय सिंह ने कहा है कि भारत हनुमान का देश है।
भारत में सदियों से हनुमान चालीसा का पाठ होता रहा है और आगे भी होता रहेगा। इस पर रोक लगाने वाले की मंशा कभी पूरी नहीं होगी। हनुमान चालीसा पर बैन लगाने वाले मिट जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अजान पाकिस्तान में होनी चाहिए।
अजय सिंह के बयान पर जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि देश संविधान से चलता है और संविधान ने हर व्यक्ति को अपनी धार्मिक मान्यताओं का अधिकार दिया है। ना तो किसी की पैरवी से कोई हनुमान चालीसा पढ़ता है और ना ही किसी के कहने से कोई अजान करता है।
यह भी पढ़ें…