बिहार : पोस्ट ऑफिस पार्सल से मंगवाये कश्मीरी शॉल, मिला सिर्फ अखरोट

Local news बिहार सीवान

सिवान/बीपी प्रतिनिधि। सिवान पोस्ट ऑफिस में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक पार्सल से सामान चोरी होने का मामला सामने आया हैं। सिवान शहर के नगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर निवासी सचिन कुमार ने इसको लेकर डाक अधीक्षक को एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

अपनी शिकायत में सचिन ने बताया कि 27 जनवरी को जम्मू के कटरा से पोस्ट ऑफिस द्वारा एक पार्सल उनके जानने वाले ने भेजा, जिसमें तीन कश्मीरी शॉल और दो स्टॉल थे। 10 फरवरी को सचिन को सूचना मिली कि उनका पार्सल आ गया है जब उन्होंने पार्सल रिसीव किया तब उनका सामान जिसकी कीमत करीब 5 हज़ार रुपये थी, वह गायब मिला और उसकी जगह उसमें अखरोट भरा हुआ मिला।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इसके बाद पीड़ित ने ट्विटर पर पोस्टऑफिस, केंद्रीय मंत्री और पीएमओ को टैग करते हुए शिकायत दर्ज की। इसके साथ ही सिवान मंडल के डाक अधीक्षक आलोक कुमार को भी लिखित शिकायत दर्ज कराई। वहीं इस मामले में डाक अधीक्षक ने शिकायत लेने के बाद तुरंत पोस्ट ऑफिस के इंस्पेक्टर मनोहर को कॉल कर जानकारी दी और पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया। इस संबंध में डाक अधीक्षक ने कहा कि ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी पूरी जांच करायी जाएगा और दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें…