पटना/स्टेट डेस्क। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज पटना आ सकते हैं। सूत्रों के हवाले से जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक़ लालू यादव दोपहर बाद पटना आ सकते हैं।
बताया जा रहा है कि लालू के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी पटना आने वाली हैं। लालू यादव पटना आने के बाद राज्यसभा प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा सकते हैं। हालांकि अभी तेजस्वी यादव पटना नहीं लौटे हैं। ऐसे में बड़ा सवाल ये भी है कि क्या उनकी गैरमौजूदगी में लालू पटना आएंगे?
कयास लगाए जा रहे हैं कि लालू अपने छोटे लाल तेजस्वी यादव के साथ ही पटना लौटेंगे। वहीं, अब मीसा भारती का राज्यसभा जाना तय माना जा रहा है। हालांकि दूसरे प्रत्याशी के तौर पर रुस्तम खान का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है।
विदित हो कि अब तक बाबा सिद्दीकी और अब्दुल बारी सिद्दीकी के नाम की चर्चा तेज़ थी। लेकिन, आरजेडी सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि रुस्तम खान के नाम पर आज लालू यादव मुहर लगा सकते हैं। रुस्तम खान पूर्णिया के रहने वाले हैं, जो जमीन के कारोबार से जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि शाम तक दोनों सीट के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें…