बिहार : दो युवतियों के बीच प्यार चढ़ा परवान, साथ रहने की जिद पर अड़ीं, पुलिस तक पहुंचा मामला

Local news पटना बिहार

स्टेट डेस्क/पटना। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है जहां दो लड़कियां एक-दूसरे के प्रेम में दीवानी हैं और शादी कर एक साथ रहना चाहती हैं लेकिन उनके परिवार वाले उन्हें साथ रहने नहीं दे रहे हैं। लिहाजा वे पुलिस से गुहार लगा रही हैं।

एक लड़की श्रेया घोष का कहना है कि हम 18 प्लस हैं। यानी हम बालिग हैं और हम दोनों लड़कियां एक साथ रह सकते हैं। सरकार ने हमें यह छूट दी है लेकिन मेरी मित्र तनिष्क श्री के परिवार वालों ने मेरे परिवार पर अपनी बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाया है।

वहीं दूसरी ओर तनिष्क श्री का कहना है कि हम अपनी दोस्त श्रेया घोष के साथ ही रहना चाहते हैं और अगर हम घर वापस गए तो मेरे परिवार वाले मुझे, मेरी मित्र और मेरे मित्र के परिवार को मार डालेंगे। मेरे साथ किसी के द्वारा कोई जोर जबरदस्ती नहीं की गई है। मैं अपनी मर्जी से अपनी मित्र के साथ रहना चाहती हूं और पुलिस से यह सहायता चाहिए कि वह हमारी जान की रक्षा करेl

यह भी पढ़ें…