Bihar : मंत्री तेज प्रताप यादव ने जनता से की अपील- किसी भी पशु-पक्षी को कैद न किया जाए, नहीं तो होंगी कारवाई

पटना बिहार

Patna : महागठबंधन की सरकार बनने के बाद तेज प्रताप यादव को वन पर्यावरण और जलवायु मंत्री बनाया गया है. इन दिनों तेज प्रताप अपने विभाग के कामों में पूरी तरह सक्रिय हैं और अब “बोलेगी चिड़िया डाली-डाली चारों तरफ फैलेगी हरियाली” के तर्ज पर तेज प्रताप यादव पक्षियों को आजादी देने में लगे हैं. मंत्री तेज प्रताप के निर्देश पर वन विभाग के अधिकारी और पुलिसकर्मी घूम-घूम कर अवैध तरीके से पक्षियों का व्यापार करने वालों को पकड़ रहे हैं और पिंजरे में कैद किए गए पक्षियों को अधिकारी और पुलिसकर्मी आजाद कर रहे हैं.

वहीं मंत्री तेज प्रताप यादव ने जनता से भी अपील की है कि किसी भी पशु-पक्षी को कैद न किया जाए और जो लोग भी ऐसा करते हैं उन पर कारवाई की जाएगी. तेज प्रताप यादव ने बताया कि विभाग द्वारा राजधानी पटना सहित बिहार के तमाम जिलों में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और अवैध रूप से पक्षियों की खरीद-बिक्री करने वालों पर कारवाई करते हुए कैद हुए पक्षियों को बड़े पैमाने पर आजाद किया जा रहा है.

तेज प्रताप यादव को धार्मिक मामलों के साथ-साथ पशु-पक्षियों से पुराना लगाव रहा है. तेज प्रताप यादव ने अपने गार्डिनर रोड स्थित आवास पर दर्जनों घोंसले पक्षियों के लिए बना रखे हैं और साथ में खाने-पीने की व्यवस्था घोसलों में करते हैं. सरकार बनने के बाद तेज प्रताप यादव लगातार वहां जाकर पशु-पक्षियों की देखरेख का जायजा ले रहे हैं. कुछ दिन पहले तेज प्रताप यादव साइंस कॉलेज में निर्माणाधीन डॉल्फिन सेंटर का भी निरीक्षण करने गए थे.