बिहार : विधायक गोपाल मंडल ने बार बाला का हाथ पकड़कर, फ्लाइंग किस देकर लगाये ठुमके

Local news बिहार भागलपुर

भागलपुर/बीपी प्रतिनिधि। शादी का सीजन हो और महफ़िल में विधायक गोपाल मंडल पहुंचे तो माहौल रंगीन होना लाज़मी है। लगातार अपनी हरकतों से न्यूज़ और सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर अपनी मर्यादा को तार-तार करते हुए शादी समारोह में बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाते और पैसे लुटाते नज़र आए।

दरअसल पिछले दिनों सबौर के फतेहपुर गांव में विधायक जी एक रिसेप्शन में पहुँचे। स्टेज सजा था, गाना भी बज रहा था तो ठुमका लगाने में जदयू विधायक ने जरा भी देरी न की। वे फौरन स्टेज पर पहुंचे और बार-बाला का हाथ पकड़कर, उसे फ्लाइंग किस देकर डांस करने लगे। अपने अतरंगी अंदाज़ में दिख रहे गोपाल मंडल ने माइक पकड़कर कुछ किस्से भी बताए।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

उन्होंने कहा कि जब संगीत बजता है तो मैं बेकाबू हो जाता हूँ और थिरकने लगता हूँ। पिछले दिनों हमको मुख्यमंत्री जी ने भी कॉल किया था, उन्होंने पूछा कि आप नाचते क्यूँ है? इस पर मैंने कहा कि एक कलाकार को नाचने से कोई नही रोक पाता। और फिर लगातार एक के बाद एक हिंदी हो या भोजपुरी गाना सभी पर विधायक ने जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान सैड़कों लोगों नें उनके इस अंदाज को अपने कैमरे में कैद भी किया।

यह भी पढ़ें…