बिहार एमएलसी चुनाव अपडेट- एक नजर में देखें कौन जीता, कौन हार के करीब

बिहार

चुनाव डेस्क : बिहार में हुए एमएलसी चुनाव के लिए मतगणना पुख़्ता सुरक्षा व्यवस्था के तहत जारी है। इस बार 24 सीटों के लिए 187 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत अजमाई है। 24 सीटों पर चार अप्रैल को वोटिंग हुई थी। 24 सीटों के लिए हुए चुनाव में कुल 1.34 लाख मतदाता थे। विधानपरिषद के चुनाव के लिए मतदाता के रूप में सांसद, विधायक, विधानपार्षद, मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य आदि ने अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल किया था। इस चुनाव में तकरीबन 98 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। वहीं, कुल मिलाकर 187 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। इस चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। इसके लिए 534 प्रखंडों में मतदान केंद्र बनाए गए थे. अब गुरुवार को मतगणना हो रही है।

एमएलसी चुनाव अपडेट-

  • वैशाली में पशुपति पारस के प्रत्याशी भूषण राय की जीत
  • गोपालगंज से बीजेपी उम्मीदवार राजीव कुमार की जीत
  • औरंगाबाद से भाजपा प्रत्याशी दिलीप कुमार सिंह की जीत
  • पूर्णिया सीट से BJP कैंडिडेट दिलीप जायसवाल की जीत
  • मुजफ्फरपुर से जेडीयू उम्मीदवार दिनेश सिंह की जीत
  • नवादा सीट से अशोक सिंह की बंपर जीत
  • समस्तीपुर से बीजेपी के तरुण कुमार चुनाव जीते
  • भोजपुर-बक्सर से जेडीयू के राधाचरण साह आगे
  • नालंदा से एनडीए समर्थित उम्मीदवार रीना यादव आगे
  • पश्चिम चंपारण में आरजेडी के सौरव कुमार आगे
  • रोहतास-कैमूर से एनडीए प्रत्याशी संतोष कुमार सिंह आगे
  • कटिहार में भाजपा के अशोक अग्रवाल 72 वोट से आगे