पटना/स्टेट डेस्क। बिहार विधान परिषद (एमएलसी) की सात सीटों के लिए हो रहे चुनाव में आज अंतिम दिन एनडीए के सभी उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। जदयू प्रत्याशी अफाक अहमद और रविंद्र सिंह एवं भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा और हरी सहनी विधानसभा पहुंचेंगे और अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
एनडीए प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये जाने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद के साथ-साथ जदयू और भाजपा के दूसरे नेता भी मौजूद रहेंगे। विदित हो कि सात सीटों पर हो रहे चुनाव को लेकर कुल सात उम्मीदवारों के ही मैदान में उतरने की उम्मीद है, जिसमें राजद की तरफ से तीन, जदयू की तरफ से दो और भाजपा की तरफ से दो उम्मीदवार शामिल हैं।
इससे यह साफ़ है कि सभी प्रत्याशियों का निर्वाचन निर्विरोध हो जाएगा। नामांकन दाखिल करने की समय सीमा खत्म होने के बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी। उसके बाद नामांकन पत्र वापस लेने की समय सीमा खत्म होने के साथ ही उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि राजद के सभी उम्मीदवार अपना नामांकन पहले ही दाखिल कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें…