स्टेट डेस्क/पटना। वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी को नीतीश कुमार मंत्रिमंडल से निष्कासित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गत रविवार को मत्स्य सह पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी को मंत्रिमंडल से निष्कासित करने की अनुशंसा ज्यपाल से की थी।
राज्यपाल फागू चौहान ने रविवार देर रात मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर मुहर लगा दी। जानकारी के मुताबिक गत 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार खुद वहां पहुंचे थे। उनके साथ बिहार के दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणू देवी भी थीं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भी लखनऊ में ही थे।
गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के दिग्गज नेता भी इस समारोह में मौजूद थे। ऐसा माना जा रहा कि वहीं बीजेपी नेतृत्व ने नीतीश कुमार से मुकेश सहनी पर कार्रवाई को लेकर अपनी बात रखी, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने रविवार को सहनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें…