स्टेट डेस्क/पटना। विकासशील इंसान पार्टी (वीएआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी को लगातार भाजपा का विरोध महंगा पड़ता दिखाई दे रहा है। भाजपा ने उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त करने की अनुशंसा कर दी है। भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अनुशंसा पत्र भेजा, जिसे सीएम ने राज्यपाल फागू चौहान के पास भेज दिया है।
इसके साथ ही तय हो गया है कि अब वे कैबिनेट का हिस्सा नहीं रहेंगे। हालांकि इसकी चर्चा तब से ही शुरू हो गई थी, जब वीआईपी के तीनों विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बावजूद सहनी ने कहा था कि वे मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे। सीएम अगर चाहें तो उनको बर्खास्त कर सकते हैं। बता दें कि मुकेश सहनी बीजेपी के कोटे से मंत्री थे। 30 जून को मुकेश सहनी की विधान परिषद की सदस्यता की अवधि भी समाप्त हो रही है।
यह भी पढ़ें…