BP, DESK : बिहार के 23 जिलों में दूसरे चरण के नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो गयी। इसके साथ ही इस चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी। दूसरे चरण में पटना सहित 17 नगर निगम, 02 नगर परिषद एवं 49 नगर पंचायतों में चुनाव होगा।
नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में कुल 1529 वार्डों में वोट पड़ेंगे। इस चरण के चुनाव को लेकर 7084 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 20 अक्टूबर मतदान होगा। इस चरण के लिए 24 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। 25 व 26 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 27 से 29 सितंबर तक नाम वापस लिया जा सकता है। 30 सितंबर को अंतिम रूप से उम्मीदवारों की सूची जारी होगी और उन्हें प्रतीक का आवंटन किया जाएगा। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान। मतगणना 22 अक्टूबर को होगी।
बिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर 161 अधिकारियों को चुनाव प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, नगरपालिका को इस संबंध में पत्र लिखकर सूचित किया है। नियुक्त प्रेक्षकों के लिए आयोग के स्तर पर ब्रीफिंग का आयोजन 19 सितंबर को सोन भवन परिसर में किया जाएगा। इस बैठक में सभी चुनाव प्रेक्षकों को अनिवार्य रूप से शामिल करने का निर्देश दिया गया है।