StateDesk : बिहार में इन दिनों महा गठबंधन की सरकार के मंत्री सक्रियता से अपने विभाग का कार्य देख रहे है। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार रात पीएमसीएच समेत तीन अस्पतालों का निरीक्षण किया था। इस पर राजद के प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने पीएमसीएच समेत पटना के अन्य अस्पतालों में उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) के औचक निरीक्षण की सराहना करते हुए कहा कि निरीक्षण में पूर्व की सरकार की व्यवस्था की पोल खुल गई।

वहीं राजद नेता ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को चौपट करने का आरोप लगाया है। बता दें कि तेजस्वी यादव स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सजग हैं। यही कारण है कि उन्होंने आधी रात में अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। वहीं मरीजों से मिलकर उनकी परेशानियां सुनीं और अस्पताल की कुव्यवस्था पर डाक्टरों और अस्पताल प्रशासन को फटकार लागाई।
गौरतलब है कि डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार रात पीएमसीएच समेत तीन अस्पतालों का निरीक्षण किया था। इस दौरान पीएमसीएच के टाटा वार्ड की व्यवस्था देख वे बिफर उठे। वहां सभी की क्लास लगा दी। कहा कि यह सब नहीं चलेगा। सबकुछ नियम के अनुसार होने चाहिए।
अस्पताल में गंदगी को देख भड़क उठे तेजस्वी यादव ने पूछा कि सफाई एजेंसी का नाम क्या है, इस पर जवाब मिला कि नहीं पता। यह सुनते ही उपमुख्यमंत्री पूछा कि आखिर यह कंट्रोल रूम है किस काम का। वार्ड में कुत्ते को मंडराते एवं बदबू आने के साथ ही दवाओं की अनुपलब्धता, सीनियर डाक्टरों की गैरहाजिरी पर तेजस्वी ने काफी आपत्ति जताई थी।
तेजस्वी ने रात में औचक निरीक्षण के बाद दिन में समीक्षा बैठक भी की। उन्होंने कहा कि 60 दिनों में व्यवस्था पूरी तरत से दुरुस्त होनी चाहिए।