DESK : बिहार में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को 23 जिलों के 17 नगर निगमों सहित 68 निकायों में मतदान हुआ। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, 17 नगर निगम क्षेत्र, दो नगर परिषद क्षेत्र और 49 नगर पंचायतों में मतदान हुआ। इसके लिए 7088 मतदान केंद्र और 286 चलंत मतदान केंद्र बनाए गए थे। निर्वाचन आयोग के अनुसार, दूसरे चरण में बिहार के 23 जिलों में नगर निकायों में हुए चुनाव में लगभग 58 फीसदी फीसद वोटिंग हुई। 30 दिसंबर को नतीजे आएंगे। बिहार में दूसरे चरण में सबसे कम वोट पटना में 39.17 फीसदी वोट पड़े जबकि सर्वाधिक वोट खगड़िया में 68.39 फीसदी वोट पड़े।
खगड़िया को देखें तो यहां भी महिला वोटर आगे रहीं। यहां 73.83 महिला वोटर ने वोट किया। जबकि 62.96 पुरुष वोटर ने वोट किया है। दिलचस्प यह कि खगड़िया की महिलाएं राज्य भर में सबसे ज्यादा एक्टिव रहीं। पुरूष की बात करें तो सबसे ज्यादा एक्टिव पुरुष वोटर सुपौल में दिखे। यहां 65.41 फीसदी पुरुष वोटर दिखे। लेकिन सुपौल में भी पुरुषों में महिलाएं भारी रहीं। सुपौल में 69.37 महिला वोटर वोट देने में एक्टिव रहीं। मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में महिला वोटर पुरुष वोटर से थोड़ी कम एक्टिव दिखीं।
राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने कहा कि महिलाओं की जागरूकता अच्छी बात है। उनको स्थानीय निकाय में 50 फीसदी आरक्षण भी है। महिलाएं ज्यादा जागरुक हुई हैं। पटना में वोटिंग परसेंटेज कम क्यों रहा? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी जगह जागरूकता फैलायी गई। कई माध्यमों का सहारा लिया गया। राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने बताया कि बुधवार को हुए निकाय चुनाव में 265 लोग गिरफ्तार हुए हैं। कैश 78 हजार रुपए मिले हैं। तीन जगह पर शराब बरामद की गई है।