स्टेट डेस्क/पटना। 10 सर्कुलर रोड का नज़ारा गत शुक्रवार की शाम बदला-बदला सा था। मौका था राजद द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी का और इस इफ्तार पार्टी में रोज़ेदारों के साथ सभी दलों के नेताओं की मौजूदगी ने चार चाँद लगा दिये।
इफ़्तार पार्टी में नेताओं के बीच राजनीति पर क्या चर्चा हुई ये कोई नहीं जानता लेकिन लोजपा प्रमुख चिराग पासवान अपनी शादी के सवालों को लेकर लालू परिवार से घिरे नज़र आए। मीसा भारती, राबड़ी देवी एवं तेजस्वी यादव सब पूछने लगे कि आप शादी कब करेंगे। सबके सवाल से घिरे चिराग ने मज़ाकिया लहजे में सीएम नीतीश से मदद मांगी। उनके मदद मांगने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चेहरा खिल गया। इसके बाद चिराग ने नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।
नीतीश ने इफ्तारी ग्रहण की और इस दौरान लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव उनके बगल में बैठे थे। दोनों के नजदीक लालू के परिवार के अन्य सदस्य भी बैठे नजर आए, जिनमें उनकी बड़ी बेटी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती भी शामिल थीं। राजनीति का जायका भी अजीब होता है। कभी एक दूसरे पर आग उगलने वाले नेता अब एक-दूसरे पर मुस्कान बरसा रहे हैं।
इस घटना के बाद उम्मीद के अनुरूप सोशल मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो गया। लोग इसे बिहार में बड़े राजनीतिक उलटफेर का संकेत बताने लगे। इस इफ्तार पार्टी के आयोजन पर चिराग पासवान ने कहा कि मैं इस घर में काफी अर्से के बाद आया हूं। इससे कई यादें जुड़ी हुई हैं। नीतीश से मुलाकात के सवाल पर चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार से राजनीतिक मतभेद भले हों लेकिन व्यक्तिगत मतभेद बिल्कुल भी नहीं है।
यह भी पढ़ें…
वहीं आरजेडी की इफ्तार पार्टी में शामिल होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इसको पॉलिटिक्स से मत जोड़िए, पॉलिटिक्स का कोई मतलब नहीं है। इस तरीके की इफ्तार पार्टी में सभी को निमंत्रित किया जाता है। सरकार की तरफ से भी शुरू से यह परंपरा चली आ रही है। कोई भी बुलाएगा आमंत्रित करेगा तो जाते ही हैं।