PATNA, Beforeprint : 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति बदलने को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पहल रंग लाने लगी है। 31 अगस्त को यानी कल तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR पटना आएंगे। पटना पहुंचने के बाद वे बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्ती तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे।
गौरतलब है कि केंद्र की सत्ता से बीजेपी को बेदखल करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे देश में विपक्ष के नेताओं को एकजुट करने में लगे हुए हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने भी एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी लोकसभा चुनाव के पहले विभिन्न विपक्षी दलों से मिलने बिहार से बाहर जा सकते हैं।
पिछले दिनों उनकी कई नेताओं से फोन पर बातचीत भी हुई थी। 2024 में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दल को एकजुट करने के मिशन में सीएम नीतीश को पहली कामयाबी हाथ भी आ गई। जब केसीआर ने पटना आने की सूचना दी।