Patna, Beforepriint: महागठबंधन सरकार पशुपालकों के लिए तोहफा लेकर आई है। अब पशुओं की अप्राकृतिक मौत पर पशुपालकों को मुआवजा मिलेगा। खास तौर पर गाय और भैंस पालने वालों के लिए यह एक बड़ी राहत भरी खबर है। राजद की नीतियां पहले से ही किसानों और पशुपालकों के बीच काफी लोकप्रिय रही हैं। इसी कड़ी में नया दांव चला है तेजस्वी यादव ने। सरकार ने गाय और भैंस की मौत हो जाने पर हर पशु के हिसाब से 30 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की गई है। हालांकि एक परिवार को अधिकतम तीन पशुओं पर ही मुआवजा राशि देय होगी।
इसी तरह घोड़ा, बैल की मौत अप्राकृतिक तरीके से हो जाने पर 25 हज़ार, बछड़े या गधे की मौत पर 16 हज़ार और भेड़-बकरी की मौत पर 3 हज़ार दिए जाएंगे। महागठबंधन की सरकार के इस फैसले के पीछे लालू फैक्टर बताया जा रहा है। यानी यह फैसला तेजस्वी यादव के सरकार में डिप्टी सीएम पद पर होने के कारण लिया गया है। सरकार ने तय किया है कि पशुओं के अप्राकृतिक मौत को आपदा की श्रेणी में रखा जाएगा।
इसी नीति के तहत सरकार ने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में 58 लाख 50 हजार की राशि स्वीकृत की है। हालांकि तकनीकी टीम यह देखेगी कि पशुओं की मौत की वजह पशुपालकों की लापरवाही या कोई अन्य कारण तो नहीं है। जानकारों के मुताबिक सरकार के इस फैसले से आरजेडी का वोट बैंक और ज्यादा मजबूत होगा।