बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग को ले विपक्ष ने किया हंगामा

पटना बिहार

स्टेट डेस्क/पटना। बिहार विधानसभा 2:00 बजे तक स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग और विधानसभा अध्यक्ष से माफी मांगने की मांग को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया। मामले पर जदयू कोटे से मंत्री जमा खान ने कहा कि विपक्ष का काम है हल्ला करना। काम करने से उन्हें कोई मतलब नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केवल काम में विश्वास करते हैं और जो मामला कल हुआ उसमें कोई बात ही नहीं है पहले ही मामले की समीक्षा की बात कही गई है और जो भी दोषी होंगे उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा कार्रवाई होगी।

कर्नाटक हाई कोर्ट ने आज हिसाब से जुड़े सभी याचिका को खारिज कर दिया गया है। सभी शैक्षणिक संस्थानों में में हिसाब को बैन कर दिया गया है।मामले ने कहा कि हम संविधान को मानते है।संविधान में छूट दी गई है। संविधान सबसे ऊपर।

यह भी पढ़ें…