बक्सर/विक्रांत। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसका प्रसारण जिला स्तरीय, प्रखंड एवं ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में वेब कास्टिंग के माध्यम से किया गया।
जिला पदाधिकारी अमन समीर ज़िला परिषद अध्यक्ष विद्या भारती, डीडीसी,जिला परिषद उपाध्यक्षा सहित कई अन्यजिला परिषद सदस्य व जिला स्तरीय पदाधिकारीगण समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में वेब कास्टिंग के माध्यम से जुड़े रहे।
प्रमुख, उपप्रमुख, पंचायत समिति के सदस्य एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी प्रखंड मुख्यालय से एवं ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत, मुखिया, उप मुखिया, सरपंच, पंच, पंचायत सदस्य, वार्ड सदस्य एवं पंचायत स्तरीय कर्मी अपने पंचायत के पंचायत सरकार भवन, सामुदायिक भवन अथवा अन्य सरकारी भवनों में वेब कास्टिंग के माध्यम से जुड़े रहे, जहां मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना गया।कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के माध्यम से चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वे इन योजनाओं के क्रियान्वयन का देखरेख मनोयोग से करें।कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा बताया गया कि समाज में नशाबंदी, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन हेतु लोगों की सहभागिता आवश्यक है उन्होंने कहा कि हमने राज्य के सभी घरों में इस बात को पहुंचाया है कि शराब कितनी बुरी चीज है। उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज एवं स्वच्छता दोनों ही बापू के चिंतन के प्रमुख बिंदु थे।
यह भी पढ़ें…