Bihar : पंचायत उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, पहली फरवरी को होगा मतदान

ट्रेंडिंग बिहार

Patna, Beforeprint: सूबे में पंचायत उपचुनाव की तारीखें घोषित कर दी गईं हैं। विभिन्न कारणों से पंचायत के खाली पड़े कुल 2682 पदों के लिए पंचायत उपचुनाव होने हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विवरण के मुताबिक अगले साल की पहली फरवरी को पंचायत उपचुनाव के विभिन्न पदों के लिए वोटिंग होगी। तीन फरवरी को मतों की गिनती की जाएगी। इसके पहले 10 जनवरी 2023 को इस उपचुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। वहीं 11 जनवरी से 18 जनवरी तक नामांकन प्रक्रिया दाखिल कर सकेंगे। 23 जनवरी तक नाम वापसी की प्रक्रिया चलेगी।

पटना प्रमंडल के छह जिलों, सारण प्रमंडल के तीन जिलों, तिरहुत प्रमंडल के छह जिलों, मगध प्रमंडल के पांच जिलों, दरभंगा प्रमंडल के तीन जिलों, पूर्णिया प्रमंडल के चार जिलों, मुंगेर प्रमंडल के छह  जिलों, कोसी प्रमंडल के तीन जिलों और भागलपुर प्रमंडल के दो जिलों में पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान कराया जाएगा। जिला परिषद सदस्य के चार, पंचायत समिति सदस्य के 26, मुखिया के 29, सरपंच के 35, ग्राम पंचायत सदस्य के 266, ग्राम कचहरी पंच के 2322 पदों के लिए उपचुनाव होने हैं।