DESK : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया सह जमुई सांसद चिराग पासवान से भाजपा ने खुलकर अपनी करीबी बढ़ाई. चिराग पासवान को हाल में संपन्न हुए दो विधानसभाओं के उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने भाजपा ने उतारा. वहीं अब चिराग पासवान ने भाजपा के साथ रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया है.

लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट विजन के साथ पार्टी चुनाव में उतरेगी. आने वाले लोकसभा और विधानसभा की मध्यावधि चुनाव में पार्टी किस तरह से बेहतर प्रदर्शन करेगी, इस दिशा में सभी नेता और कार्यकर्ताओं को सोचना चाहिए. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में लोजपा (रामविलास) कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी के सवाल पर कहा कि अभी भाजपा के साथ गठबंधन की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. फिलहाल बातचीत चल रही है.
चिराग पासवान से प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल लगातार संपर्क में रहे हैं. जबकि लोजपा के तमाम नेता इस पर बोलने से हिचक रहे थे और चिराग पासवान ने पटना आकर इसकी पुष्टि आखिर में की थी. अब कुढ़नी उपचुनाव को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत हुई है. कुढ़नी उपचुनाव प्रचार के मुद्दे पर चिराग पासवान ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का कॉल आया था. प्रोग्राम को लेकर उन्होंने चर्चा की है.
वहीं चिराग पासवान अपनी पार्टी लोजपा(रामविलास) का भाजपा में विलय कराएंगे. इससे संबंधित पूछे गये सवाल पर चिराग ने इस बात से साफ इनकार किया और कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. वे सोमवार को पार्टी कार्यालय में लोजपा के 23वां स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.
चिराग पासवान केंद्र सरकार के द्वारा जनसंख्या नियंत्रण की पॉलिसी पर भी बोले और कहा कि जहां तक बात इस पॉलिसी को लाने की है तो जब इसका खाका तैयार होगा तो उसके अध्ययन करने के बाद ही लोजपा (रामविलास) अपना स्टैंड साफ करेगी.