सासाराम/अरविंद कुमार सिंह। सरकार द्वारा सेना में भर्ती अभियान ‘अग्निपथ’ का विरोध करते हुए दो घंटे तक सड़क जाम किया। जिले के बिक्रमगंज में गुरुवार को सड़क पर छात्र उतर गए और सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए सड़क जाम किया। दो घंटे तक छात्रों ने सड़क जाम करते बवाल काटा।
‘अग्निपथ’ जो सरकार की नई नियमावली आई है। सेना में चार साल तक की बहाली की जाएगी और पेंशन अन्य स्कीम नहीं मिलेगी। जो छात्रों को नहीं भाया और इसके विरोध में सड़क पर उतर गए। मौके पर बिक्रमगज डीएसपी शशि भूषण, डीसीएलआर का प्रभारी एसडीओ मधुसुधन, थानाध्यक्ष ने छात्रों को समझा-बुझाकर सड़क जाम खत्म कराया।
यह भी पढ़ें…