बिहार : डुमरांव नगर परिषद की जनसंख्या को लेकर तीसरी बार संशोधित अधिसूचना जारी

Local news बिहार

डुमरांव/विक्रांत। विस्तारित डुमरांव नगर परिषद के जनसंख्या को लेकर पूर्व में जारी किए गए अधिसूचना को नगर विकास विभाग ने निरस्त करते हुए एक बार फिर तीसरी बार संशोधित नई अधिसूचना जारी किया है। नगर विकास विभाग द्वारा सरकार के उपसचिव के हस्ताक्षर से गत 19 मई,2022 को संशोधित नए अधिसूचना में विस्तारित डुमरांव नगर परिषद की जनसंख्या 90 हजार 452 अकिंत किया गया है।

नगर विकास विभाग द्वारा एक बार फिर तीसरी बार जनसंख्या में परिवर्तन किए जाने को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के लोगो के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है। डीएम अमन समीर के प्रतिवेदन के आलोक में नगर विकास विभाग द्वारा पूर्व में जारी अधिसूचना को संशोधित कर नए सिरे से अधिसूचना जारी किया गया है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

जनसंख्या को लेकर तीन बार अधिसूचना जारी : जानकार सूत्रों की मानें तो नगर विकास विभाग द्वारा विस्तारित डुमरांव नगर परिषद के विस्तार के क्रम में करीब एक दर्जन नए गांवों को शामिल करने के बाद सबसे पहले गत 3 मार्च,2022 को जारी अधिसूचना में जनगणना 2011 के आधार पर 95 हजार 593 जनसंख्या अकिंत किया गया था। लेकिन नगर विकास विभाग ने उक्त अधिसूचना में अकिंत जनसंख्या 95 हजार 593 को गत 31 मार्च,2022 को विभागीय अधिसूचना के माध्यम से संशोधित कर दोबारा जारी अधिसूचना के द्वारा जनसंख्या को संशोधित कर विस्तारित डुमरांव नगर परिषद के जनसंख्या को 93124 कर दिया गया है। तीसरी बार जारी 19 मई,2022 को जारी अधिसूचना में जनगणना 2011 के आधार पर विस्तारित डुमरांव नगर परिषद की जनसंख्या 90 हजार 452 अकिंत किया गया है।

डीएम के प्रतिवेदन पर तीसरी बार अधिसूचना जारी : परिसीमन एवं वार्डो के गठन के बाद नागरिको से प्राप्त किए गए आपत्तियों का निपटारा के दरम्यान जांच दल द्वारा जांचोपरांत विस्तारित डुमरंाव नगर परिषद के जनसंख्या में त्रुटि पाया गया। जांच दल द्वारा बिना देर किए इस मामले को लेकर डीएम सहित जिला पंचायती राज पदाधिकारी को अवगत कराया गया।विस्तारित डुमरांव नगर परिषद की जनसंख्या में त्रुटि पाए जानें का मामला संज्ञान में आते ही डीएम अमन समीर द्वारा जांच दल को जनसंख्या संबधी मामले का गहन एवं सूक्ष्म ढंग से जांच व अवलोकन करने को निर्देशित किया गया।

एसडीओ कुमार पंकज एवं बीडीओ संतोष कुमार ने जनसंख्या में हो रहे कमोवेश का गहन व सूक्ष्म ढ़ंग से जांच करने के बाद महरौरा एवं अकालुपुर का जनसंख्या दो बार जोड़ दिए जाने का कारण पाया गया। चूंकि काफी दिनों तक महारौरा गांव त्रिशंकु की भांति लटके रहने के बाद उसे कुशलुपर पंचायत एवं अकालुपुर गांव को छतनवार पंचायत मेे जोड़ा गया था। पुनः नगर परिषद में जोड़ा गया था। नतीजतन महरौरा एवं अकालुपुर गांव की जनसंख्या पंचायत के साथ ही नगर परिषद क्षेत्र में भी जुड़ा रह गया था।

यह भी पढ़ें…

विस्तारित डुमरांव नगर परिषद की जनसंख्या को लेकर नए संशोधित अधिसूचना जारी किए जाने की पुष्टि एसडीओ कुमार पंकज एवं डुमरांव के बीडीओ संतोष कुमार नें की है। उधर विस्तारित डुमरांव नगर परिषद के नए परिसीमन एवं वार्डो के गठन को लेकर नागरिको द्वारा की गई आपत्तियों के निपटारा एवं विस्तारित डुमरांव नगर परिषद के अतिंम प्रारूप के प्रकाशन को लेकर कई यक्ष सवाल खड़े हो गए है।