सहरसा/बीपी प्रतिनिधि। आपने लोगों को तालाब एवं नदी से मछली पकड़ते देखा और सुना होगा लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग सड़क पर भरे बरसात के पानी में मछली पकड़ने के लिए लूट मचाये हुए थे। जिसको भी जाल, थैला या पॉलीथिन जो मिला उसमें भर-भर कर लोग मछली लेकर भाग रहे थे। हर कोई यही प्रयास कर रहा था कि कोई मछली छूटने ना पाए।
असल मे ये पूरा मामला सहरसा जिला मुख्यालय से सदर प्रखंड जाने वाली सड़क का है। यहां की सड़क की हालत बेहद खराब है, जिस कारण आने-जाने में लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। इस वजह से बरसात हो या आम दिन, यहां अक्सर पूरी सड़क पानी से लबालब रहती है। अगर आप संभालकर नहीं चले तो आपका गिरना तय है।
हुआ भी यही जब मछली से लदी गाड़ी खराब सड़क होने की वजह से पलट गयी और सब मछलियां वहां जमा पानी में बहने लगीं। फिर क्या था, थोड़ी ही देर मे वहां मछलियों को लूटने की मानो होड़ मच गयी। जिसको जो मिला उसी में भर-भरकर मछली ले भागा। इस कारण वहां जाम लग गया और लोगो को घंटों इंतजार करना पड़ा।
यह भी पढ़ें…