Bihar : संजय सिंह ने की नीतीश के पीएम बनने की वकालत

trending ट्रेंडिंग बिहार

Patna, Beforeprint : बिहार में फिलहाल महागठबंधन सत्तारूढ़ है। नीतीश (Nitish) मुख्यमंत्री भी हैं। पर कहीं न कहीं पार्टी जनों में इस बात की भी चर्चा है कि उन्हें 2024 में बतौर पीएम प्रोजेक्ट किया जाना चाहिए। जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह (Sanjay Singh) तो व्यक्तिगत रूप से उन्हें पीएम पद के लिए सबसे श्रेष्ठ उम्मीदवार मानते हैं। हाल में ही तेजप्रताप यादव का भी एक बयान ऐसा आया जब नीतीश के केंद्र की ओर प्रस्थान करने के संकेत मिलने लगे। हालांकि नीतीश खुद इसका खंडन करते आ रहे हैं।

ताजा घटनाक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा कि पार्टी के अंदर अभी ऐसी कोई तैयारी नहीं है। हां! व्यक्तिगत रूप से मैं चाहता हूं कि वे पीएम बनें। उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि जल्द ही वह वक्त भी आएगा जब जनता उन्हें प्रधानमंत्री बनाना चाहेगी। उन्होंने संकेत दिए कि हाल ही में होने जा रही राष्ट्रीय परिषद की बैठक में यह मांग भी उठ सकती है।

संजय सिंह ने कहा कि जब से मोदी केंद्र की सत्ता पर काबिज हुए हैं। बेरोज़गारी और महंगाई से लोग परेशान हैं। अगर नीतीश कुमार सबकी सहमति से पीएम पद के विपक्षी उम्मीदवार बनते हैं तो भले ही उन्हें राज्य छोड़कर केन्द्र में जाना पड़ेगा। पर तब उन्हें जीतने से कोई रोक भी नहीं पाएगा।