बिहार : विज्ञानियों सह शिक्षकों की जल्द बहाली की जाएगी-कुलपति कहा-गया शहर में जल्द ही एफएम ग्रीन रेडियो स्टेशन खोला जाएगा

बिहार

स्टेट डेस्क/विक्रांत। प्रांत का एकलौता बिहार कृषि कालेज (बीएयू) भागलपुर (सबौर) के कुलपति डा.डी.आर.सिंह ने डुमरांव स्थित कृषि कालेज व कृषि अभियंत्रण कालेज का औचक निरीक्षण किया।

आज निर्धारित कार्यालय अवधि में पूर्वाह् करीब 10 बजे कुलपति के महाविद्यालय प्रांगण में प्रवेश करने व उनके आने की खबर फैलते ही शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया। महाविद्यालय प्रांगण में बने आवासीय सरकारी भवन में रहने वाले अधिकांश शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी प्रशासकीय कार्यालय सह भवन की ओर दौड़ पड़े। सबसे पहले कुलपति डा.डी.आर.सिंह प्रशासकीय कार्यालय सह भवन स्थित कृषि कालेज के प्राचार्य कक्ष में पहुंच गए। वहां महज कुछ देर पहले से मौजूद नए प्राचार्य प्रो. मुकेश कुमार सिन्हा अचानक कुलपति को कार्यालय में पाकर चैक गए।

तत्पश्चात प्राचार्य प्रो.मुकेश कुमार सिन्हा संग कुलपति डा.सिंह ने क्रमवार कालेज के शिक्षकेत्तर कर्मचारी कक्ष, छात्र छात्राओं के पाठन पाठन कक्ष, हास्टल भवन एवं पुस्तकालय का निरीक्षण किया। इसी कड़ी में कुलपति पहले पुस्तकालय में पहंुच गए। वहां आलमीरा में मौजूद पुस्तकों को देखा, गर्मी व जाड़े की मौसम में छात्र छात्राओं को पुस्तकालय में अध्ययन के दौरान होने वाली परेशानियों की जानकारी मिलते ही कुलपति ने एसी लगाए जाने एवं पुस्तकालय के बेहतर संचालन व्यवस्था के लिए नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त करने को लेकर प्राचार्य को निर्देशित दिया।

बाद में कुलपति ने कालेज में अध्ययनरत छात्र छात्राओं से मुलाकात की और उनसे पठन-पाठन में आने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी हासिल की। मौके पर छात्र-छात्राओं से हास्टल की कमी के बारे में जानकारी मिलते ही निर्माणाधीन दो मंजिला हास्टल का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराए जाने का छात्र छात्राओं को भरोसा जताया। जब कि निवर्तमान प्राचार्य से हास्टल निर्माण का कार्य अधर में लटके रहने के तकनिकी कारणों के बारे में जानकारी ली।।

उन्होनें साफ तौर पर कहा कि छात्र छात्राओं के पठन-पाठन में किसी तरह की दिक्कतों को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। इस मौके पर कृषि कालेज के नए प्राचार्य प्रो.मुकेश कुमार सिन्हा, कृषि अभियंत्रण कालेज के प्राचार्य प्रो.जे.पी.सिंह, निवर्तमान प्राचार्य सह प्रधान विज्ञानी डा.रियाज अहमद, वरीय विज्ञानी डा.बिनोद कुमार सिंह, डा.प्रकाश सिंह, डा.एसआरपी सिंह,डा.अखिलेश कुमार सिंह, कनिय विज्ञानी डा.बिनोद कुमार सिंह, डा.चित्रा शुक्ला एवं लेखा अधिकारी नरेन्द्र राम आदि मौजूद थे।

‘जब भी सोचो अपने भविष्य निर्माण के बारे में सोचो’-डा.डी.आर.सिंह निरीक्षण के दौरान कुलपति ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि शिक्षा रोजगार परक शिक्षा है। नई सोच के साथ कृषि शिक्षा से जुड़े रहना जरूरी है।बिहार में कृषि शिक्षा की बेहतर असीम संभावनाएं है। उन्होनें छात्र छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि वे जब भी सोचें अपने भविष्य के बारे में सोचें। परिवार व समाज को आपसे अपेक्षाएं बनी हुई है।

उन्होनें कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा काफी सोच समझ के बाद शाहाबाद जोन का अकेला डुमरांव स्थित कृषि कालेज में तेरह वर्षो बाद स्थाई नए प्राचार्य का पदस्थापन किया गया है। नए प्राचार्य से उम्मीदें बनी हुई है। कुलपति नें क्षेत्रीय किसानों की अपेक्षओ के अनुसार कालेज के विज्ञानियों के माध्यम से नए शोध कार्य शुरू कराने के लिए प्राचार्य को निर्देशित किया।

डुमरांव के एक स्कूल को जल्द ही गोद लिया जाएगा’ कृषि कालेज का औचक निरीक्षण के दौरान पत्रकारो से वार्तालाप करते हुए कुलपति डा.डी.आर.सिंह ने बताया कि सूबे का विश्व विख्यात स्थल गया में जल्द ही कृषि विश्वविद्यालय के सौजन्य से एफएम ग्रीन रेडियो स्टेशन खोला जाएगा। आपदा व विपदा काल में रेडियो की महत्ता बनी हुई है।

दीहाती क्षेत्र के किसानों के बीच आज भी रेडियो की उपयोगिता बनी हुई है। उन्होनें बताया कि स्थानीय कृषि कालेज व कृषि अभियंत्रण कालेज में व्याप्त विज्ञानियों सह शिक्षकों की कमी को जल्द ही दूर किया जाएगा। विज्ञानियों सह शिक्षकों की बहाली दो माह के अंदर किया जाएगा। बहाली को लेकर प्रक्रिया जारी है। उन्होनें बताया कि बिहार में बाल्य काल से बच्चे बच्चियों के बीच कृषि शिक्षा के प्रसार व कुपोषण मुक्त अभियान के अंर्तगत डुमरांव क्षेत्र के एक माध्यमिक-प्राथमिक विद्यालय को जल्द गोद लिया जाएगा।

दुसरी ओर कृषि महाविद्यालय के नए प्राचार्य प्रो. मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि उनके पदस्थापन के साथ ही कुलपति महोदय के आगमन से महाविद्यालय को कई सौगात मिल गया है। कुलपति द्वारा उन्हें कई आवश्यक निर्देश भी प्रदान दिए गए है।