बिहार : विधानसभा में अग्निपथ को लेकर विपक्ष के जोरदार हंगामे के बाद सत्र स्थगित

News Politics trending ट्रेंडिंग बिहार

पटना, बीपी प्रतिनिधि। बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। इस सत्र के पहले दिन आज बिहार विधानसभा में अग्निपथ योजना को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ। अग्निपथ योजना के खिलाफ आरजेडी के विधायकों और लेफ्ट के सदस्यों ने सदन पोर्टिको और परिसर में जमकर हंगामा किया है। हालांकि विधानसभा सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

अग्निपथ योजना को लेकर आरजेडी ने बड़ी मांग रख दी है। आरजेडी ने कहा है कि विधानसभा से अग्निपथ योजना के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजना चाहिए। आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने यह बात कही है। लेफ्ट के विधायकों ने भी आरजेडी की इस मांग का समर्थन किया है।

लेफ्ट विधायक भी आज विधानसभा में प्रदर्शन कर रहे थे। विधायकों का कहना है कि हर हाल में युवाओं का भविष्य सुरक्षित होना चाहिए। केंद्र इस मामले में मनमानी कर रहा है। लेफ्ट के विधायकों का कहना है कि विधानसभा में इस पर बहस होनी ही चाहिए। प्रस्ताव आने से यह भी साफ होगा कि कौन अग्निपथ योजना के साथ है और किसे छात्रों के भविष्य की चिंता नहीं है।

विपक्षी दलों ने अपना तेवर दिखाते हुए यह बता दिया है कि सोमवार को जब विधानसभा का स्थगन खत्म होगा तो फिर वहां पर जोरदार हंगामा देखने को मिलेगा। भाजपा इस मामले पर जरूर अलग-थलग गए दिखाई पड़ेगी। सत्ता में अगुवाकार साझीदार जदयू का स्टैंड देखना भी दिलचस्प होगा।